World
पेइचिंग में चीनी होस्ट के हिन्दी ‘टॉक शो’ ने वाहवाही लूटी

पेइचिंग स्थित भारतीय दूतावास में विश्व हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में चाइना मीडियाग्रुप के अधीनस्थ चाइना रेडियो इन्टरनेशनल (सीआरआई) के हिन्दी विभाग से आई दो होस्ट ने दर्शकों के सामने हिन्दी में टॉकशो किया।