World
कमजोरों और बेइमानों से भरी है चीन की आर्मी! पीएलए में 3 लाख सैनिकों की कटौती, जानें क्या है जिनपिंग का प्लान?

चीन की सेना में 9 लाख 65 हजार थल सैनिक हैं। नेवी में सैनिकों की संख्या दो लाख 60 हजार है और चीनी एयरफोर्स में तीन लाख 95 हजार सैन्यकर्मी हैं। चीन की सेना की दक्षता और उसकी ईमानदारी को लेकर हमेशा सवाल उठते रहे हैं। इसी बीच जिनपिंग सेना पर प्रभाव बनाने में जुटे हैं।