World
China vs QUAD: क्वाड से घबराया चीन अब चल रहा नई चाल, क्या ऑस्ट्रेलिया को प्रशांत महासागर में घेरने की है तैयारी? पढ़िए पूरा मामला

China vs QUAD: हाल ही में जापान में हुई चार देशों के समूह क्वाड की बैठक से चीन बौखलाया हुआ है। क्वाड से चीन की घबराहट जगजाहिर है। अमेरिका से घबराया चीन अब क्वाड के सदस्य देश आस्ट्रेलिया को घेरने की कोशिश कर रहा है।