World
China Taiwan: नहीं बाज आ रहा चीन, UN में फिर अलापा ताइवान का राग, जानें विदेश मंत्री यी ने दुनिया को धमकाते हुए क्या कहा?

China Taiwan: चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में कहा, ‘जब चीन एकीकृत हो जाएगा तभी ताइवान सागर क्षेत्र में सच्ची शांति हो सकती है।’ उन्होंने कहा कि बीजिंग ‘बाहरी हस्तक्षेप पर जवाब देने के लिए सबसे सशक्त कदम उठाएगा।’