World
China Robot Fish: चीनी वैज्ञानिकों ने तैयार की रोबोट फिश, समुद्र की करेगी सफाई, प्रदूषण के छोटे कणों को खाने में सक्षम

काले रंग की ये रोबोट मछली एक लाइट से इरेडिएटिड (रेडियोसक्रिय किरणों से उपचारित) है। जिससे वह अपने पंख फड़फड़ा सकती है और शरीर को हिला डुला सकती है। वैज्ञानिक लाइट का इस्तेमाल करते हुए रोबोट को नियंत्रित कर सकते हैं, ताकि ये पानी में तैरने वाली अन्य म