World
China President Xi Jinping : शी जिनपिंग को जब 13 साल की उम्र में स्कूल छोड़ लौटना पड़ा गांव, जानें कैसे माओत्से तुंग के बाद बने ताकतवर नेता

China President Xi Jinping : चीन में पार्टी के पुराने नियमों को ठिकाने लगाकर लगातार तीसरी बार राष्ट्रपति बने शी जिनपिंग की जिंदगी में काफी उतार चढ़ाव आए। जब वह मात्र 13 वर्ष के थे तो माओ की सांस्कृतिक क्रांति के दौर में उनके सामने कई मुश्किलें आई और जिनपिंग को स्कूल छोड़कर गांव जाना पड़ गया।