World
China Nuclear Reactor: टॉरपीडो के लिए चीन बना रहा ‘डिस्पोजेबल’ न्यूक्लियर रिएक्टर, दुश्मन के इलाके में लाएगा परमाणु सुनामी, जानिए खूबियां

टॉरपीडो डिस्पोजेबल परमाणु रिएक्टर से टकराने से पहले 200 घंटे तक 30 समुद्री मील (56 किमी / घंटा या 35 मील प्रति घंटे) से अधिक की गति से चल सकता है। इसके अलावा दुश्मन पर हमला करने से पहले यह खुद ही पानी में अपना परमाणु रिएक्टर छोड़ेगा और फिर उसपर वारहेड से निशाना लगाएगा।




