World
China News: भीषण गर्मी को मात देते चीन के ‘स्पंज शहर’, बाढ़ रोकने के लिए किया था ये उपाय

China News: शहरी बाढ़ को रोकने के लिए बनाए गए बुनियादी ढांचे शहरी गर्मी को रोकने के लिहाज से भी फायदेमंद हैं। 708 शहरी पार्कों, वाटरफ्रंट के सामने लाइन में लगे पेड़ों के बीच सैर करने की जगह के साथ झुहाई एक ऐसा पर्यटन स्थल है जिसे वन शहर के रूप में जाना जाता है।




