World
China: न हुए गिरफ्तार और न ही बने तख्तापलट के शिकार, पूरी तरह सुरक्षित हैं चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, अफवाहों के बाद पहली बार TV पर दिखे

Chinese President Xi Jinping: कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि तख्तापलट की योजना 1 अक्टूबर को चीन के राष्ट्रीय दिवस से पहले किए जाने की थी। इसके पीछे का कारण शी जिनपिंग के कार्यकाल की लगातार तीसरी बार होती शुरुआत को बताया जा रहा है।