World
China Japan Relations: चीन की चाल का जवाब देने के लिए जापान तेजी से बढ़ा रहा सैन्य ताकत, छोड़ी पुरानी रक्षात्मक रणनीति, पढ़िए पूरा मामला

China Japan Relations: रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद से ही जापान ने अपने आपको सुरक्षित करने की रणनीति बनाने की शुरुआत कर दी थी। अब चीन की कारगुजारियों के बीच जापान और ज्यादा अलर्ट हो गया है। उसने रक्षात्मक नीति छोड़कर आक्रामक रूख अपनाने की राह पकड़ ली है।