World
चीन ने हासिल कर ली यह विशेष “चिप” तो खतरे में होगी दुनिया, जापान-नीदरलैंड और अमेरिका रोकने में जुटे

दुनिया में सबसे अधिक चालबाज, धोखेबाज और पैंतरेबाज व शातिर चीन इन दिनों एक ऐसी विशेष चिप हासिल करने में जुटा है, जिसके बारे में जानकर दुनिया हैरान रह गई है। यदि चीन ने यह चिप हासिल कर लिया तो वह दुनिया के लिए खतरा बन सकता है। चीन के इस सीक्रेट प्लान के बारे में जानकारी होते ही अमेरिका समेत अन्य देश भी अलर्ट हो गए हैं।