World
China Ambassadors Death: चीन में 1 साल के भीतर 4 विदेशी राजनयिकों की मौत, अब म्यांमार के राजदूत ने अचानक गंवाई जान, सवालों के घेरे में ड्रैगन

China Ambassadors Mysterious Death: राजदूत मायो थांट पे अपने देश की सरकार के सत्ता से हटने और सैन्य तानाशाही वाली सरकार के आने के बाद भी चीन में अपने पद पर बने हुए थे। हैरानी की बात ये है कि वह चीन में चौथे ऐसे राजदूत हैं, जिनकी बीते एक साल में मौत हुई है।