छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ी ठिठुरन, इन 5 जिलों में बारिश का अलर्ट, पढ़ें लेटेस्ट मौसम अपडेट

छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ी ठिठुरन, इन 5 जिलों में बारिश का अलर्ट, पढ़ें लेटेस्ट मौसम अपडेट

रायपुर. उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ के मौसम का मिजाज बदल दिया है. प्रदेश के कई इलाकों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. दिन का तापमान 3 से 5 डिग्री तक कम हो गया है. राजनांदगांव और जगदलपुर को छोड़कर प्रदेश के अमूमन सभी इलाकों में ठंडक बढ़ गई है. राजधानी रायपुर का भी अधिकतम तापमान 2 डिग्री कम हो गया है. प्रदेश में कुछ दिनों से नरम पड़ गई ठंड एक बार फिर अपने तेवर दिखा रही है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में रात के तापमान में और गिरावट आ सकती है.
द्रोणिका के असर के कारण छत्तीसगढ़ में ठिठुरन बढ़ गई है. प्रदेश के कई इलाकों में बादल छाए रही और बारिश हुई. इस वजह से सुबह, रात और दोपहर में भी ठंड और ज्यादा बढ़ गई है.
अभी और बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 48 घंटों में प्रदेश में ठिठुरन और बढ़ने वाली है. न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है. प्रदेश का मौसम अभी ऐसा ही बना रहेगा. शनिवार सुबह से ही रायपुर सहित प्रदेश के कई इलाकों में बादल छाए रहे. कई इलाकों में बारिश भी हुई. शनिवार शाम से ही महासमुंद में बादल छाए रहे. रविवार सुबह जिले में अच्छी बारिश हुई. बादल और बूंदाबांदी की वजह से दोपहर को भी ठिठुरन बढ़ गई है. शनिवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 24.8 डिग्री रहा, जो सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम था.
बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी से प्रदेश में नमी आने के कारणशनिवार को आंशिक रूप से कई इलाकों में बादल छाए रहेंगे. इसके साथ ही रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बलौदाबाजार और जांजगीर जिले में बारिश हो सकती है. इसके साथ ही उत्तरी छत्तीसगढ़ के इलाकों में न्यूनतम तापमान में गिरावट शुरू होगी. रायपुर सहित बिलासपुर और सरगुजा संभाग के जिलों में सुबह के समय घना कोहरा छाया रह सकता है. वहीं सर्द हवा का दौर फिलहाल जारी रहेगा.