चिल्फी पुलिस ने 97.520 किलोग्राम गांजा तस्करी में इस्तेमाल कार, दो नग मोबाइल, फोन समेत कुल 13 लाख 95 हजार 200 रुपए की जब्ती की कार्रवाई की है.
चिल्फी। लग्जरी कार में गांजा तस्करी करने वाले वाले दो अंतर राज्य गांजा तस्कर आरोपियों को कबीरधाम जिला के चिल्फी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 97.520 किलोग्राम गांजा जब्त किया है. जो कि स्विफ्ट कार की डिक्की में छुपा कर रखे थे।
दरअसल पुलिस को सूचना मिली कि रायपुर से जबलपुर मार्ग की ओर से एक कार रही है. जिसमें गांजा की तस्करी की जा रही है. सूचना पर छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश सीमा पर स्थित चिल्फी थाना पुलिस ने नाकेबंदी कर वहां से गुजरने वाले सभी वाहनों की गहन चेकिंग कर रही थी।
इसी दौरान सफेद रंग की स्विफ्ट कार को रोककर तलाशी ली गई। तब कार के पीछे डिक्की पर गांजा की पैकेट छुपा कर रखे गए थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कार में रखे गांजे को जब्त कर लिया गया है। पूछताछ पर आरोपी ने अपना नाम रविंद्र सिंह निवासी इटावा उत्तरप्रदेश और होशियार सिंह निवासी अलीगढ़ उत्तरप्रदेश का रहने वाले बता रहे हैं।
जो ओडिशा की ओर से उत्तरप्रदेश की ओर गांजा ले जा रहे थे। जहां वो अलग-अलग जगहों पर इसे खपाते। जब्त की गई गांजे की कुल वजन 97.520 किलो बताई जा रही है। जिसका बाजार मूल्य 9 लाख 75 हजार बताई जा रही है। पुलिस ने 97.520 किलोग्राम गांजा तस्करी में इस्तेमाल कार, दो नग मोबाइल, फोन समेत कुल 13 लाख 95 हजार 200 रुपए की जब्ती की कार्रवाई की है.
उड़ीसा से मंडला जबलपुर में बेचने ले जा रहे थे आरोपी
पुलिस टीम के द्वारा आरोपियो से पूछताछ करने पर पाया गया कि उक्त आरोपीगण अलग-अलग राज्यों में फेरी लगाकर साड़ी बेचने का व्यापार करते हैं जिससे धन अर्जित करके और अधिक धन अर्जित करने हेतु उड़ीसा से मादक पदार्थ गांजा खरीद कर मंडला जबलपुर की ओर बेचने ले जा रहे थे जिन्हें रोक कर विधिवत कार्यवाही की गई।
उक्त कार्यवाही में जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों के दिशा निर्देश में थाना प्रभारी चिल्फी निरीक्षक विकास बघेल के कुशल नेतृत्व में थाना चिल्फी पुलिस टीम से प्रधान आरक्षक उमाशंकर नाग तथा आरक्षक 318,515,884,22,766,706,162 व डायल 112 के कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा।