सोमनापुर नया मे बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

सोमनापुर नया मे बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
AP न्यूज़ पंडरिया
पंडरिया – विकास खंड के अतंर्गत संकुल केंद्र सोमनापुर नया मे संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का अयोजन मां शारदे की तैल चित्र पर माल्यार्पण कर शुरूवात की गई। जिसमें संकुल के 9 प्राथमिक शाला,4 माध्यमिक शाला एवम 2 हाई स्कूल के छात्र छात्राओं ने कबड्डी, खोखो, लंबी दौड़ अकादमिक एवम साहित्यिक गतिविधियों को मिलाकर कुल 25 प्रकार के खेल में सम्मिलित हुए। लंबे अंतराल के बाद खेल कूद प्रतियोगिता मे विद्यार्थियो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि सुरेश दिवाकर, विशिष्ट अतिथि सरपंच भूपेंद्र पटेल, श्रीमती कंचकुवर एवम राजीव मितान क्लब के अध्यक्ष पालन पटेल ने सभी विजेता प्रतिभागियों को शील्ड, मेडल एवम, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। रंगारंग संस्कृतिक कार्यक्रम में भी बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई।कार्यक्रम के अंत में संकुल प्राचार्य संतोष कुमार साहू ने कहा कि खेल हमारे जीवन का अहम हिस्सा है। यह हमारे शारीरिक एवम मानसिक दोनों ही विकास का श्रोत है।समन्वयक एस पी डडसेना ने भी खेल के महत्त्व के बारे में विस्तार से बताया। इस कार्यक्रम में प्रधानपाठक बी आर बांधकर, मालगुजार लहरे,उमाशंकर राज, रामायण मरावी, कमल पटेल, पलटन पटेल, बुद्धू राम बघेल, राजा राम नेताम, रमेश कुमार बंजारा, पवन कुमार चांदसे, जी पी धनगर, संतोषी ध्रुव प्राचार्य अशोक बंजारा, समस्त शिक्षक शिक्षिका,शाला प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष सदस्य, पंचगण, गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधी, बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित थे।।