
कुई-कुकदुर- विकास खण्ड पण्डरिया अतंर्गत भाकुर संकुल में प्राथमिक / मिडिल बालक बालिका वर्ग दो दिवसीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 21 से 22 दिसंबर को आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरपंच श्री रति राम भट्ट के कर कमलों से हुआ प्रतियोगिता में संकुल के अंतगर्त सभी स्कूल प्राथमिक शाला भेलकी,भाकुर,बदनाचुवा, सेजाडीह, बोहिल, ढोलढोली, पीपरटोला, देवानपटपर मा. शा. भेलकी, भाकुर ने भाग लिया । 22 दिसबंर अन्तिम दिन रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन समोराह में श्रीमती सुमिर पुसाम जिला सदस्या ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेल स्वास्थ शरीर, बौध्दिक क्षमता विकास का निर्माण करती है। साथी खेल में 100 मी दौड़ , 20 मी दौड़़, कुर्सी दौड़़, कबड्डी खोखो, पहाडा वाचन का भी प्रदर्शन किया गया जिसमें सी ए सी नारायण कुम्भकार, शिक्षक अर्जुन कश्यप, श्रवण महरा, कुर्रे सर ,संतोष सोनवानी, रोशन कौशिल, ईश्वर चेलक, प्रदीप यादव, नुतेन्द्र जोशी, बोधन पटेल, सतंकुमार, फूलसिंह मेरावी, प्रेम मरावी,मुन्नालाल, दिलेश्वर जंघेल, बलवंत सोनवानी, मनोज सिन्हा, धावलकर सर, पृथ्वी सिंह, प्रभात जांगडे, सुखराम यादव, रवि कुमार मनोज कुमार डोडे, सुभाष सोनी. दयावती, चैनी मेडम ,सुश्री कली बघेल सहित स्टाफ नर्स के साथ बच्चे एवं ग्रामीण उपस्थित रहे। प्रतिभागी बच्चों को ईनाम व प्रशस्ति पत्र दिय गया।


