शासकीय हाई स्कूल बैरख में बाल दिवस के उपलक्ष्य में ” बाल मेला ” एवं पुस्तक मेला का हुआ आयोजन

शासकीय हाई स्कूल बैरख में बाल दिवस के उपलक्ष्य में ” बाल मेला ” एवं पुस्तक मेला का हुआ आयोजन

बोड़ला। शासकीय हाई स्कूल बैरख के प्रांगण में पंडित जवाहर लाल नेहरू जी के जन्मदिन के अवसर में बाल दिवस मनाया गया। जिसमें सर्वप्रथम चाचा नेहरु जी के छायाचित्र में सभी बच्चों एवं शिक्षक गण द्वारा माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात बाल मेला व पुस्तक मेला का आयोजन किया गया।

शास.हाई स्कूल बैरख,आदिवासी बालक आश्रम बैरख,माध्य.शाला बैरख व प्राथ.शाला नेवराटोला के बच्चों ने आयोजित गतिविधियों ,चित्रकला,ग्रीटिंग, एवं पाक कला,सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में माध्यमिक विद्यालय बैरख प्रथम, हाई स्कूल से कु.शिवरानी एवं साथी द्वितीय,हाई स्कूल से स्मिता एवं साथी तृतीय स्थान को प्राप्त किया।

ग्राम के सरपंच ने 500 रूपये एवं स्वास्थ्य विभाग के आर.एच.ओ राहुल कोसमा एवं प्राचार्य ने सभी विजेताओं को सभी कार्यक्रम में 100-100 से पुरस्कृत किया। पुस्तक मेला में सभी बच्चों ने पुस्तक वाचन किया।
कार्यक्रम में ग्राम के सरपंच श्याम मसराम प्राचार्य सोहन कुमार यादव, व्याख्याता प्रेमलता ठाकुर,केशव प्रसाद भारद्वाज,सोनू राम रावटे अधीक्षक,चैन सिंह धुर्वे,राहुल कोसमा आर.एच.ओ.,किरण धुर्वे, सीता धुर्वे एव सभी शिक्षक एवं विद्यार्थी गण उपस्थित थे।