पंडरिया कुकदूर:- पोलमी हाई स्कूल में बाल दिवस मनाया गया।

पोलमी हाई स्कूल में बाल दिवस मनाया गया।


हाई स्कूल पोलमी में आज जनभागीदारी समिति व पालक सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें अनुपस्थित रहने वाले छात्र छात्राओं को रेगुलर स्कूल आने के संबंध में रणनीति बनाई गई। स्कूल से संबंधित समस्याओं से समिति को अवगत कराया गया। आज बाल दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया आए हुए अतिथि ने
दीप प्रज्जवलित कर पं.जवाहर लाल नेहरू के चित्र पर
पुष्प अर्पित किया समिति अध्यक्ष मनराखन शिव सदस्य आशाराम शिव ने पं. जवाहर लाल नेहरू के जीवनी पर प्रकाश डाला।संस्था के प्राचार्य रामप्यारे पेंद्रो ने बाल दिवस के महत्व को बताया शिक्षक राकेश सोनी ने मंच संचालन किया। छात्रा कु.धनेश्वरी धुर्वे,कु. सरस्वती ने
स्वागत गीत से अतिथिओं का स्वागत किया।
इस अवसर पर समिति सदस्य नानुक लाल गढ़ेवाल, अंगद राम शिव, सदाराम शिव, रामनाथ करायत, संतोष श्रीवास, नरेंद्र श्रीवास एवं शिक्षक भिषम कृषे, सरोज कुमार मुराली, लोकेश परस्ते, कंवर सर, मनबोधि धुर्वे सहित पालक गण ग्रामवासी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
Aap news प्रतिनिधि बहादुर सोनी