कबीरधाम जिले के नंदघरो मे किया गया बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन

कबीरधाम जिले के नंदघरो मे किया गया बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन

कवर्धा। नंदघर नौदीह में बाल दिवस समारोह का आयोजन किया गया जिसमें वेदांता एवं जन मित्रम कल्याण के सी सी सियाराम चंद्रवंशी के द्वारा आयोजन किया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मंजू लता वर्मा एवं सहायिका मैना यादव के अथक प्रयास से लोगों को जनप्रतिनिधि सरपंच प्रतिनिधि जानकीबाई और मितानिन दीदी राजरानी साथ में गर्भवती महिला भी उपस्थित रहे। जिसमें 25 बच्चे शामिल हुए उन बच्चों को चाचा नेहरू की तरह सजा कर नेहरू जी का फोटो में अगरबत्ती जलाया गया।

बच्चों को भी तिलक लगाकर उनको फूल अर्पित किए गए सभी बच्चों को कुर्सी दौड़ और मेंढक दौड़ छोटे बच्चों को बैठक दौड़ कराया गया जिस ने बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया नंदघर कलस्टर कार्डिनेटर सियाराम चंद्रवंशी के द्वारा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चाचा नेहरू के जीवन परिचय व उनके जन्म दिवस के विषय मे संदेश व जानकारियाँ देते हुए नंद घर की चर्चा करते आज के कार्यक्रम के विषय मे विस्तृत जानकारीयाँ दिया गया।