वार्षिकोत्सव में रंगारंग संस्कृतिक प्रस्तुति से बच्चो ने मन मोहा।
वार्षिकोत्सव में रंगारंग संस्कृतिक प्रस्तुति से बच्चो ने मन मोहा।
पंडरिया- विकासखण्ड के अतंर्गत वनांचल क्षेत्र में स्थित शास्कीय प्राथमिक शाला,माध्यमिक शाला एवम हाई स्कूल सोमनापुर नया में संयूक्त रूप से वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्री तुलस कश्यप जनपद उपाध्यक्ष ने मां शारदे की तैलचित्र पर माल्यार्पण एवम पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरूवात की।तत्पश्चात छात्र छात्राओं द्वारा वार्षिकोत्सव मे हिंदी,छत्तीसगढ़ी और देश भक्ति गीतों के साथ पंथी नृत्य और कर्मा नृत्य की प्रस्तुति दी गई।
विद्यार्थियो ने एक से बढ़कर एक आकर्षण प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम को बहुत ही यादगार बना दिया।वही प्राथमिक शाला एवम माध्यमिक शाला के बच्चो द्वारा एकल नृत्य,सामूहिक नृत्य एवं नाटक प्रस्तुत करके दर्शको का मन मोह लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि तुलस कश्यप ने अपने उद्बोधन मे कहा कि बच्चो को अच्छा नागरिक बनाने के लिए माता पिता के बाद शिक्षण संस्थानों का अहम योगदान होता है।शिक्षको को बच्चो को संस्कारवान बनाने के लिए गुणवत्ता शिक्षा देनी चाहिए। जिस तरह स्कूल के छात्रों व बच्चो ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इस अवसर पर इन्होंने इस वर्ष हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में प्रवीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को दस हजार रूपए पुरस्कार देने,साथ ही स्कूल परिसर में पेयजल के लिए नलकूप खनन के लिए घोषणा की ।
संकुल समन्वयक एस पी डडसेना ने कहा कि शिक्षा के साथ साथ छात्रों के कौशल विकास के लिए इस तरह की संस्कृतिक गतिविधियां समय समय पर होना चाहिए।कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य संतोष कुमार साहू ने कहा कि वार्षिक उत्सव का उद्वेश्य मनोरंजन ही नहीं बल्कि सभी छात्र छात्राओं की रुचियों और प्रगति का लेखा जोखा जानना होता है। इस अयोजन से सभी विद्यार्थियो को नए उत्साह और प्रेरणा की अनुभूति होती है। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक महेंद्र कंठले ने किया।इस दौरान शाला प्रबंध समिती के अध्यक्ष बलदेव पटेल, तिलक राम पटेल,प्राचार्य संतोष कुमार साहू,प्रधानपाठक बी आर बांधकर,पवन कुमार चांदसे,पलटन राम पटेल,कमल पटेल, सीएसी एस पी डडसेना,व्याख्याता महेंद्र कंठले, ज्योती ध्रुव,योगेश कुमार गुरु दीवान, शकून पाटले, प्रताप सिंह, महेश जायसवाल, कार्तिक राम खूंटे,रंजन पटेल ,अमर पटेल, रोशनी पटेल शिक्षक गण,जनप्रतिनिधि , समस्त ग्रामवासी के लोग एवम् छात्र छात्राएं उपस्थित थे।