रानी दुर्गावती बलिदान दिवस पर 10वीं व 12वीं मे सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को किया गया सम्मानित

पोलमी-आज दिनांक 24/6/2024 दिन सोमवार को देव स्थल कामठी में रानी दुर्गावती बलिदान दिवस मनाया गया, जिसमे भगवान नरसिंह व शिव जी की पुजा अर्चना कर, रानी दुर्गावती की पुजा अर्चना किया गया , साथ ही वृक्षारोपण भी किया गया, जिससे यह समझ आता है कि अशोक मरावी समाज सेवा के साथ – साथ पर्यावरण सुरक्षा मे भी अपना योगदान रखते हैं ,
समाज सेवक अशोक मरावी ने ग्रामीणों के साथ पौधा लगाए , और फिर वनांचल क्षेत्र के सभी हाई स्कुल व हायर सेकण्ड्री स्कूल के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को पेन,डायरी, व डाक्युमेन्ट फाईल से सम्मानित किया , जिससे बच्चों मे उत्साह देखने को मिला इससे बच्चों मे आगे बढ़ने की जिज्ञासा भी बढ़ती है, ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों के नाम जहॉ से बच्चों को सम्मानित किया गया है जो कि शासकीय हायर सेकेण्ड्री स्कुल कोदवागोड़ान ,शासकीय हायर सेकेण्ड्री स्कुल कामठी , शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोलमी ,शासकीय हायर सेकेण्ड्री स्कुल कुकदुर,व शासकीय हायर सेकेण्ड्री स्कुल नेऊर के सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। अशोक मरावी के द्वारा सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को पेन ,डायरी व डाक्युमेन्ट फाइल से सम्मानित किया गया,साथ ही अशोक मरावी ने सभी बच्चों को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि आप सभी बच्चें इसी तरह मेहनत करते रहें और अपने माता-पिता,गुरू ,अपने गांव व अपना नाम एवं अपने क्षेत्र का नाम रौशन करते रहें, और अशोक मरावी ने कहा कि आप सभी एक लक्ष्य को लेकर पढ़ाई करें और जब तक रूकें नही, जब तक आपको लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए,अशोक मरावी ने सभी बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिए, इस कार्यक्रम में आदर्श ग्राम कामठी मे कर्मचारी संघ पंडरिया के सभी संगठन कर्मचारी शामिल रहें और ग्रामवासी भी शामिल रहे सभी के उपस्थिति में यह कार्यक्रम सफल हुआ।

