स्कूल गुंझेटा के बच्चे कैंसर के प्रति लोगों को कर रहे हैं जागरूक

स्कूल गुंझेटा के बच्चे कैंसर के प्रति लोगों को कर रहे हैं जागरूक
AP न्यूज़ पंडरिया
कुंडा – शासकीय प्राथमिक शाला गुंझेटा, संकुल- कुंडा, विकास खंड- पंडरिया में *विश्व कैंसर दिवस* पर शिक्षक भरत कुमार डोरे के अगुवाई में स्कूली बच्चों ने जन जागरूकता रैली निकाली और कैंसर के प्रति सजग रहने हेतु गगनचुंबी नारे लगाकर लोगो को विभिन्न प्रकार के नशाखोरी से मुक्त रहने हेतु आह्वान किए। साथ ही घर- घर जाकर लोगो को शपथ पत्र भी भरवाए। नुक्कड़ में शिक्षक भरत डोरे ने बताया कि वर्तमान में, दुनिया भर में हर साल 76 लाख लोग कैंसर से दम तोड़ते हैं जिनमें से 40 लाख लोग समय से पहले (30-69 वर्ष आयु वर्ग) मर जाते हैं।
इसलिए समय की मांग है कि इस बीमारी के बारे में जागरूकता बढ़ाने के साथ कैंसर से निपटने की व्यावहारिक रणनीति विकसित करना है। वर्ष 2025 तक, कैंसर के कारण समय से पहले होने वाली मौतों के बढ़कर प्रति वर्ष 60 लाख होने का अनुमान है। यदि कैंसर के कारण समय से पहले होने वाली मौतों में 25 प्रतिशत कमी के लक्ष्य को हासिल किया जाए तो हर साल 15 लाख जीवन बचाए जा सकते हैं।
शिक्षक के इस वक्तव्य को सुनकर लोग सराहना करते हुए शपथ पत्र भरे कर शपथ लिए की तंबाकू, बीड़ी, गुटखा का सेवन नही करेगें और लोगों को सेवन करने से रोकेंगे।रैली में शाला के प्रधान पाठक श्रीमती शैल सोयाम, एसएमसी अध्यक्ष नरतूराम यादव, भारी संख्या में पालक और ग्रामीण, शिक्षिका मनीषा मंगेशकर,अजय चंद्राकर,नेहा चंद्राकर एवं शाला के समस्त विद्यार्थी और शिक्षक /शिक्षिका उपस्थित रहे।