जिला दुर्ग – ग्राम कोड़िया स्कूल के बच्चों ने लहराया परचम जहां चाह वहां राह। इस बात को सिद्ध करके दिखाया है




दुर्ग जिला से ग्राम कोड़िया के माध्यमिक शाला के शिक्षको और बच्चों ने जहां शिक्षकों की कमी के पश्चात भी शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कोड़िया के बच्चों का चयन राष्ट्रीय साधन सह प्रवीण्य छात्रवृत्ति में हुआ है। जिसमें छात्र आशुतोष निषाद और कुमारी अनुराधा साहू का चयन हुआ है। साथ ही साथ विगत दिनों जारी इंस्पायर अवार्ड मानक में कुमारी एकता वर्मा का चयन इंस्पायर अवार्ड मानक के लिए हुआ जो आगे भविष्य में जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड मानक प्रतियोगिता में स्कूल का प्रतिनिधित्व करेगी। माध्यमिक शाला कोड़िया के विज्ञान शिक्षक श्री प्रवीण ताम्रकार ने बताया कि इंस्पायर अवार्ड मानक में कुमारी एकता का मॉडल हाइड्रोलिक बेड जो मरीज के लिए अत्यंत उपयोगी है उसका मॉडल तैयार करेगी । इसमें शासन बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण उत्पन्न हो और आगे चलकर के विज्ञान के प्रति रुचि बढ़े इसके संदर्भ में ₹10000 मॉडल बनाने के लिए प्रदान करती है। तथा राष्ट्रीय साधन सह प्राविण्य छात्रवृत्ति में बच्चों को आगे की पढ़ाई करने हेतु 1000 की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। जिसमें शाला के दो बच्चों का चयन हर्ष का विषय है। बच्चों के इस प्रकार विभिन्न प्रतियोगिताओं में चयन होने पर स्कूल के प्रधान पाठक राम राजेश साहू ग्राम सरपंच झूमुक लाल साहू शिक्षक प्रवीण ताम्रकार और शाला के अन्य सभी शिक्षकों, और पालकों ने बच्चों की उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए बधाइयां दी हैं।