शासकीय हाई स्कूल बैरख में स्वच्छता पखवाड़े पर ‘स्वच्छता’ की बच्चों एवं शिक्षकों ने ली शपथ

शासकीय हाई स्कूल बैरख में स्वच्छता पखवाड़े पर ‘स्वच्छता’ की बच्चों एवं शिक्षकों ने ली शपथ

बोड़ला। वनांचल के शासकीय हाई स्कूल बैरख के प्रांगण में स्वच्छता पखवाड़ा के तृतीय दिवस ” स्वच्छता की शपथ ” विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के द्वारा स्वच्छता की शपथ लिया गया ।

संस्था प्राचार्य सोहन कुमार यादव ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी ” 1 से 15 सितंबर 2022 ” तक स्वच्छता पछावाड़ा का आयोजन विद्यालय स्तर में किया जा रहा है। इसी के अनुसार आज हमारे विद्यालय में ” स्वच्छता की शपथ ” विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के द्वारा लिया गया। स्वच्छता हेतु शपथ में स्वयं गंदगी नहीं करने एवं दूसरे को भी गंदगी नहीं करने हेतु अपील के साथ गंदगी से होने वाली स्वास्थ्य संबंधी जानकारी से भी लोगों को जागरूक करने के साथ ही साथ विद्यालय, घर,परिवार, मोहल्ला को भी स्वच्छ रखने हेतु शपथ लिया गया ।

व्याख्याता प्रेमलता ठाकुर ने कहा की अभी बरसात का मौसम है इस मौसम में घर आंगन, गली,मोहल्ले एवं हेन्डपंप, कुआँ, तालाब किनारे स्वच्छता की अति आवश्यकता होती है आप स्वयं एवं लोगों को इसके स्वच्छता हेतु जागरूक अवश्य करें ताकि मौसमी बीमारियों से बचा जा सके।व्याख्याता लक्ष्मण लाल वर्मा ने शारीरिक स्वच्छता पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर समस्त विद्यार्थी एवं शिक्षक गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

America News: अमेरिका में खत्म नहीं हो रहे हमले के मामले, मॉल में एक व्यक्ति पर चाकू से वार, दुकान में की तोड़फोड़

America News: मॉल में संदिग्ध व्यक्ति ने मॉल के ही एक कर्मचारी पर चाकू से हमला कर दिया। हालांकि भागने की कोशिश में पुलिस की गोली लगने से वह घायल हो गया।

You May Like

You cannot copy content of this page