बाल संस्कार सेवाधारियों ने निकाला भव्य भगवन्न नाम संकीर्तन प्रभात फेरी

बाल संस्कार सेवाधारियों ने निकाला भव्य भगवन्न नाम संकीर्तन प्रभात फेरी

कवर्धा। बाल संस्कार सेवाधारियों ने निकाला भव्य भगवन्न नाम संकीर्तन प्रभात फेरी। समिति के सदस्यों ने बताया कि बच्चे कच्चे मिट्टी के घडे़ के समान होते हैं| हम उनके बचपन में ही अच्छे संस्कार के बीज बो सकते हैं! बचपन में उन्हें जिस प्रकार के संस्कार दें वे जीवन भर उसी सद्मार्ग पर चलते हैं!आज के इस आधुनिक युग में हमारे किशोर एवं युवा पीढ़ी पाश्चात्य कल्चर और डिस्को डांस के दीवाने होते जा रहे हैं| जिसकी वजह से वे अपनी संस्कृति और संस्कार को भूलते जा रहे हैं| इन्हीं कमियों को दूर करने के लिये उन्हें सदमार्ग दिखाते हुये परम पूज्य संत श्री आसाराम जी बापू के द्वारा प्रेरित श्री योग वेदांत सेवा समिति,बाल संस्कार एवं युवा सेवा संघ कवर्धा के द्वारा जिले के विभिन्न ग्रामीण अंचलों में प्रत्येक रविवार को भव्य हरि नाम संकीर्तन प्रभात फेरी निकाला जाता है|
आज इसी कड़ी में लोहारा नगर पंचायत में भी भव्य हरि नाम संकीर्तन यात्रा का आयोजन किया गया था| इस दौरान बच्चे, बूढ़े, और जवान सभी नगर के गली चौक चौराहों से भगवन्न नाम संकीर्तन करते हुए निकले|
इस दौरान प्रभात फेरी देखने वाले लोगों में सैकड़ों की मात्रा मे ऋषि प्रसाद सत्साहित्य एवं नव वर्ष का दिव्य दर्शन कैलेंडर का भी वितरण किया|
कार्यक्रम की शुरुआत महिला बाल संस्कार प्रभारी स्वाति नुरुटी के निवास स्थल से किया गया|प्रभात फेरी में सम्मिलित होने के लिए लोहारा के आसपास के गाँव जिनमे प्रमुख रुप से खपरी, जामगांव, चंदैनी, खैरबना, उड़िया कला, बासिंझोरी, सूरजपूरा, छोटूपारा, सहित नगर पंचायत लोहारा के हरि ॐ साधक परिवार सम्मिलित हुए थे|
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से लोहारा के जोन प्रमुख महेंद्र लांझी, दादू वर्मा, बाल संस्कार प्रभारी कृष्णा ध्रव, युवा सेवा संघ लोहारा प्रमुख भूपेंद्र साहू धनुष वर्मा, गौकरण पटेल पिंकू रजक, गिरिश रजक, किशन लाल रजक, राधे रजक, रामचंद्र चंद्रवंशी, मंगल साहू, लक्ष्मण, मेलू, मेधावी,पुरुषोत्तम पटेल, मदन साहू, श्यामलाल श्रीवास, गौकरण साहू, कान्हा साहू, गंगाराम विश्वकर्मा, दिना साहू,रुचि नुरुटी रमीला बाई, अनुसुइया लांझी, कौशिल्या रजक सहित सैकड़ों बच्चे एवं महिलायें भी सम्मिलित रहे|

