Uncategorized

बाल अधिकार संगठन छत्तीसगढ़ (यूथ नेटवर्क) दलदली क्षेत्र जिला – कबीरधाम शिखर युवा मंच संस्था के तत्वधान में दो दिवसीय युवाओं के लिए उन्मुखीकरण कार्यशाला

बाल अधिकार संगठन छत्तीसगढ़ (यूथ नेटवर्क) दलदली क्षेत्र जिला – कबीरधाम शिखर युवा मंच संस्था के तत्वधान में 23/08/2022 से 24/08/2022 दो दिवसीय युवाओं के लिए उन्मुखीकरण कार्यशाला और और जिला स्तरीय क्षमता निर्माण प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें युवाओं को यूथ फॉर इकोलॉजिकल सस्टनेबिलिटी नेशनल यूथ नेटवर्क और छत्तीसगढ़ यूथ नेटवर्क द्वारा अपने-अपने राज्यों में किए जा रहे कार्य और एसडीजी के 17 लक्ष्यों पर सामान्य चर्चा किया गया और 2023 तक के लिए युवाओं द्वारा कुछ लक्ष्य निर्धारित किया गया जो निम्न प्रकार है :-

  1. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, 2. जैविक खेती / जीवामृत बनाना, 3. किचन गार्डन, 4. स्मॉल फॉरेस्ट / पर्यावरण संरक्षण / वृक्षारोपण, 5. जल संरक्षण / वाटर हार्वेस्टिंग, डबरी निर्माण, 6. स्वालंबन – स्वरोजगार प्रशिक्षण आदि लक्ष्यों को 2023 तक पूरा करने के लिए युवाओं ने अपनी अपनी सहमति जताई ! द्वितीय सत्र में बाल मेला का आयोजन और खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों और युवाओं ने निम्न खेलों में भाग लिया :-
  2. क्रिकेट प्रतियोगिता, 2. खो-खो, 3. कबड्डी, 4. रस्सी-कूद, 5. 100 मीटर दौड़, 6. खुर्शी दौड + फुगड़ी
    आदि खेलों का आयोजन किया गया और सभी प्रतिभागियों को सभी बच्चों को पेन और कॉपी दिया गया व युवाओं को बैट – बॉल ग्राम – भुरसीपकरी, कोयलारी, सलगी ग्रामीण सम्मिलित हुए सहयोगी संस्था – शिखर युवा मंच बिलासपुर श्री अयोध्या प्रसाद जायसवाल (समन्वयक),
    रमन सिंह BASCG(अध्यक्ष) राष्ट्रीय युवा नेटवर्क प्रतिनिधि, शिवभजन वर्मा – राष्ट्रीय युवा नेटवर्क (कोर मेंबर), कार्यकर्ता परमु बैगा, करण, सुलोचना(दीदी), सुरेश, माधवेश, दयाल, अमृत, खुजूर, बुद्धू, मोहर सिंह, सुखदेव, संतुराम, भारत, मोहन, मुकेश, परशुराम जनप्रतिनिधि गांव के बुजुर्गों द्वारा पुरस्कार से सम्मानित ग्रामवासी क्षेत्रवासी के तत्वधान में कार्यक्रम को सफल बनाया गया |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page