पीजी कॉलेज में चलाया गया
बाल विवाह रोकथाम एवं किशोर सशक्तिकरण अभियान
के अंतर्गत राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के संस्था के प्राचार्य डॉ रिजवान उल्ला के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वाधान में बाल विवाह रोकथाम शपथ ग्रहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
यूनिसेफ जिला समन्वयक ममता चौहान ने यूनिसेफ एवं उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी। बाल विवाह से होने वाले नुकसान की जानकारी दी गई। एवं बाल विवाह अगर कहीं हो रहा है, तो उसे रोकने हेतु किए जाने वाले उपायों की जानकारी दी गई।
छात्र-छात्राओं को बाल विवाह न करने व रोकने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर गणित विभाग से डॉ संगीता पांडेय एवं राष्ट्रीय सेवा योजना महिला इकाई कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती शशि कला सनमानी एवं राजीव कुमार सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे ।