छुईखदान में रजत महोत्सव के तहत बाल एवं पोषण मेला


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
खैरगढ़, 23 अगस्त 2025// कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल के निर्देशन एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी पी.आर. खूंटेल के मार्गदर्शन में महिला एवं बाल विकास परियोजना छुईखदान द्वारा छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव-2025 के अंतर्गत परिक्षेत्र स्तरीय बाल एवं पोषण मेला सेक्टर गंडई और घिरघोली में भव्य रूप से आयोजित किया गया।
मेले में पौष्टिक आहार प्रदर्शनी, कुकिंग डेमो, स्वास्थ्य जांच शिविर एवं पोषण परामर्श की विशेष व्यवस्था की गई। इस आयोजन का उद्देश्य कुपोषण की रोकथाम, संतुलित आहार के महत्व पर जागरूकता बढ़ाना तथा बच्चों की प्रतिभा को मंच प्रदान करना रहा।
बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुतियां

बाल मेले में बच्चों ने गीत, नृत्य, नाटक, फैंसी ड्रेस व फैंसी डांस प्रतियोगिता में शानदार प्रस्तुतियां दीं। चित्रकला, मॉडल प्रदर्शनी और खेलकूद प्रतियोगिता भी लोगों के आकर्षण का केंद्र रहीं।

परियोजना अधिकारी सुनील बंजारे ने कहा कि – “सुपोषित एवं शिक्षित बच्चा ही देश का भविष्य है। इस प्रकार के आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास और पोषण जागरूकता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।”
कार्यक्रम में जनपद पंचायत छुईखदान की महिला एवं बाल विकास सभापति श्रीमती ज्योति जंघेल, ग्राम पंचायत प्रतिनिधि, पर्यवेक्षक भुनेश्वरी बंजारे एवं माधुरी जगत, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, अभिभावक एवं बच्चे बड़ी संख्या में शामिल हुए।