ChhattisgarhINDIAखास-खबर

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय खैरागढ़-छुईखदन-गंडई जिले को देंगे विभिन्न विकास कार्यों की सौगात

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी

विकास कार्यों के भूमिपूजन, लोकार्पण एवं हितग्राही सम्मान समारोह में होंगे शामिल

611.21 करोड़ रुपए से अधिक की राशि के कुल 71 विकास कार्यों का करेंगे भूमिपूजन एवं लोकार्पण

खैरागढ़, 13 अगस्त 2025 // मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बुधवार 13 अगस्त को खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के प्रवास पर रहेंगें। मुख्यमंत्री श्री साय ग्राम पिपरिया जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में विभिन्न विकास कार्यों के भूमिपूजन, लोकार्पण एवं हितग्राही सम्मान समारोह में शामिल होंगे। समारोह में मुख्यमंत्री श्री साय खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिलेवासियों को 611.21 करोड़ रुपए की लागत राशि के कुल 71 विकास कार्यों का सौगात देंगे। इसके अंतर्गत 470 करोड़ 98 लाख रुपए से अधिक की लागत के 18 कार्यों का भूमिपूजन और 140 करोड़ 23 लाख से अधिक की लागत के 53 कार्यों का लोकार्पण शामिल है।

भूमि पूजन के कार्यो में सीजीएमएससी के अंतर्गत 3800 लाख रूपये के लागत राशि से जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 200 बिस्तर, कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भवन 195.60 लाख, जिला क्षय रोग केंद्र एवं जिला औषधि भंडार भवन 30.00 लाख, जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में संयुक्त जिला कार्यालय भवन निर्माण कार्य 1875.58, नवीन जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के जिला पशुधन विकास कार्यालय भवन का निर्माण 74.59, साल्हेवारा में नवीन तहसील कार्यालय भवन निर्माण 71.12, राजनांदगांव कवर्धा पोण्डी मार्ग का चौडीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य 30.40 कि.मी. (कि.मी. 17 से 22 एवं 28 से 38/4 = 16.40 किमी. जिला-खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई के अन्तर्गत) 9048.00 लाख, 50 सीटर प्री. मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास बाजार अतरिया भवन निर्माण 152.47 लाख, सी सी रोड निर्माण झुरानदी 20.00 लाख, लमती फीडर जलाशय योजना के शीर्ष एव नहरों का निर्माण कार्य 24277 लाख, आमनेर नदी पर व्यपवर्तन वियर, बंड एवं अण्डरग्राउण्ड बैरल नहर का निर्माण कार्य (भाग-2) कामठा 4721.04 लाख, भेण्डरा जलाशय के नहरों का रिमाडलिंग एवं लाईनिंग कार्य 1309.17 लाख, सलौनी जलाशय के शीर्ष कार्य का जीर्णाेद्वार एवं नहर का रिमाडलिंग एवं सी.सी. लाईनिंग कार्य 231.86 लाख, गाड़ाघाट व्यपवर्तन का शीर्ष कार्य का जीर्णाेद्वार एवं नहर का रिमाडलिंग एवं सी.सी. लाईनिंग कार्य गाड़ाघाट 209.85 लाख, सुरही जलाशय के आर.बी.सी. मुख्य नहर अंतर्गत धोधा माईनर, जगमड़वा सब माईनर का रिमाडलिंग एवं सी.सी. लाईनिंग कार्य 184.84 लाख, सरोधी से बिपतपुर-समनापुर रोड 186.72 लाख , रामपुर से बैगा साल्हेवारा व्हाया बरवाहीटोला रोड 197.82 लाख, एल052 छिंदारी से देवारर्चा से झिरिया 512.59 लाख शामिल है

इसी प्रकार लोकार्पण अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र भवन कार्य छुईखदान निर्माण कार्य 250.00 लाख, सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र भवन कार्य गंडई में 50 बिस्तर भवन निर्माण कार्य गंडई 100.00 लाख, सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र भवन कार्य छुईखदान में 50 बिस्तर भवन निर्माण कार्य छुईखदान 100.00 लाख, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भवन बल्ड बैंक की मरम्मत और नवीनीकरण छुईखदान 30.74 लाख, शहरी हैल्थ एवं वेलनेस सेन्टर (हमर क्लिनिक) भवन निर्माण कार्य 25.00 लाख, शहरी हैल्थ एवं वेलनेस सेन्टर (हमर क्लिनिक) भवन निर्माण कार्य टिकरापारा छुईखदान 25.00 लाख, शहरी हैल्थ एवं वेलनेस सेन्टर (हमर क्लिनिक) भवन निर्माण कार्य अमलीपारा 25.00 लाख, शहरी हैल्थ एवं वेलनेस सेन्टर (हमर क्लिनिक) भवन निर्माण कार्य अमलीडीह खुर्द 25.00 लाख, सिविल अस्पताल खैरागढ़ में तीन डायलिसिस मशीन युक्त डायलिसिस इकाई 30.00 लाख, ठाकुरटोला से लावातरा मार्ग का निर्माण पुल-पुलिया सहित लं. 9.00 कि.मी. ठाकुरटोला से लावातारा 2398.04 लाख, अतरिया दनिया मार्ग (मुख्य जिला मार्ग) लंबाई 8.50 किमी. चौडीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य 2254.06 लाख, जुरलाकला प्रकाशपुर मेन रोड़ डोंगरगढ़ लं. 6.00 कि.मी. पुल पुलिया सहित 479.69 लाख, रगरा से खपरी मार्ग लं. 1.70 किमी. 109.34 लाख, सोनपुरी भीमपुरी मार्ग लं. 3.70 किमी. 243.39 लाख, प्रकाशपुर से टोलागांव मार्ग लं. 1.85 किमी. 105.29 लाख, खैरागढ़ के दिलीपपुर से कांचरी मार्ग लंबाई 2.20 कि.मी. 289.72 लाख, भंडारपुर से परसबोड़ मार्ग लंबाई 2.25 कि.मी. 111.35 लाख, जिला राजनांदगांव वि. खं. खैरागढ़ के भंडारपुर से परसाही मार्ग लंबाई 0.80 कि.मी. 45.13 लाख, जिला राजनांदगांव वि. खं. खैरागढ़ के सलगापाट से तेली खपरी मार्ग लंबाई 3.45 कि.मी. 162.57 लाख, उरईडंबरी से गुमानपुर मार्ग लंबाई 4.90 कि.मी. 195.23 लाख, भवानी मंदिर करेला से कोपेनवागांव मार्ग का निर्माण किमी. 4.50 किमी. 482.79 लाख, डोंगरगढ़ खैरागढ़ मुख्य मार्ग से मां भवानी मंदिर प्रांगण – तक सड़क चौड़ीकरण एवं सीढ़ी निर्माण लं. 2.50 किमी. 431.31 लाख, कोटरीछापर से मोहारा मार्ग 2.40 किमी. पुल निर्माण 272.56 लाख, मुढ़ीपार से टेकापार मार्ग का निर्माण लं. 2.30 किमी. 315.75 लाख, गुमानपुर से कुसुम कुआ मार्ग का निर्माण लं. 3.175 किमी. 384.71 लाख, मुढ़ीपार से गर्रापार मार्ग का निर्माण लं. 3.30 किमी. 331.97 लाख, आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम शासकीय हायर सेकेण्ड्री स्कूल साल्हेवारा में निर्माण एवं रेनोवेशन कार्य 125.91 लाख, 50 सीटर प्री. मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास साल्हेवारा भवन निर्माण 152.97 लाख, 50 सीटर प्री. मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास बकरकट्टा भवन निर्माण 152.97 लाख, पदमावतीपुर जलाशय के नहरों का जीर्णाेद्धार एवं लाईनिंग कार्य 178.21 लाख, खैरी जलाशय के शीर्ष कार्य का सुदृणीकरण एवं नहरों का रिमाडलिंग एवंलाईनिंग कार्य 186.16 लाख, अमलीडीह रपटा कम स्टापडेम निर्माण 279.87 लाख, मारूटोला में पिपरिया नदी पर स्टापडेम कम रपटा निर्माण 286.57 लाख, तीनपुलिया जलाशय शीर्ष कार्य का जीर्णाेद्वार, नहरों का रिमाडलिंग एवं लाईनिंग कार्य 203.72 लाख, ठाकुरटोला व्यपवर्तन योजना का शीर्ष कार्य, नहरों का रिमाडलिंग एवं लाईनिंग कार्य 292.61 लाख, सुरही नदी पर गोकना एनीकट कम काजवे योजना का निर्माण 758.60 लाख, अमदनिया डायवर्सन योजना के बांयी तट नहर के आर.सी.सी. ओपन ट्रफ (लंबाई 820 मी.) का निर्माण कार्य (भाग-2) खैरबना 1109.27 लाख, आमघाटकांदा मार्ग पर स्थित नाला पर उच्चस्तरीय पुल 469.74 लाख, आमघाटकांदा मार्ग पर स्थित नाला पर उच्चस्तरीय पुल लक्षणा 129.53 लाख, विकासखण्ड खैरागढ़ में गाड़ाघाट सोलर पंप आधारित नल जल योजना 49.51 लाख, विकासखण्ड खैरागढ़ में तुलसीपुर सिंगल विलेज योजना 68.04 लाख, विकासखण्ड छुईखदान में लिमो रेट्रोफिटिंग योजना 63.67 लाख, विकासखण्ड छुईखदान में भूरभूसी रेट्रोफिटिंग योजना 92.98 लाख, जिला पंचायत संशाधन केंद्र 200.00 लाख के कार्य शामिल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page