मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति सहायता योजना: आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
खैरागढ़ :
श्रम विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति सहायता योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है। कलेक्टर, जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा संचालित इस योजना के तहत पंजीकृत श्रमिकों के अध्ययनरत बच्चों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं।
योजना का लाभ उन पंजीकृत श्रमिकों को मिलेगा, जिनके बच्चे विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में अध्ययनरत हैं। ऐसे पात्र श्रमिक जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे श्रमएव जयते मोबाइल ऐप, श्रम विभागीय कार्यालय, नजदीकी श्रम संसाधन केंद्र अथवा च्वाइस सेंटर के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
मंडल द्वारा स्पष्ट किया गया है कि 31 दिसंबर 2025 के बाद प्राप्त होने वाले आवेदनों पर किसी प्रकार का विचार नहीं किया जाएगा। अतः पात्र हितग्राहियों से अपील की गई है कि वे निर्धारित समय-सीमा के भीतर आवेदन कर योजना का लाभ सुनिश्चित करें।

