ChhattisgarhRajnandgaonखास-खबर

मुख्यमंत्री ने किया 82 मॉडल जैतखाम का शिलान्यास, जिले में बनेंगे दो मॉडल जैतखाम सभी समाज के उत्थान हेतु दायित्वों का निर्वहन करेंगे- भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री।

मुख्यमंत्री ने किया 82 मॉडल जैतखाम का शिलान्यास, जिले में बनेंगे दो मॉडल जैतखाम

सभी समाज के उत्थान हेतु दायित्वों का निर्वहन करेंगे- भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री

विभिन्न योजना के 3088 लाभान्वित हितग्राहियों को 9 करोड़ 8 लाख 35 हजार रुपए की सामग्री व सहायता राशि की गई वितरित

वर्चुअल बैठक में विधायक यशोदा वर्मा , कलेक्टर गोपाल वर्मा व अन्य जनप्रतिनिधि हुए उपस्थित

खैरागढ़/कोड़ातराई, 04 अक्टूबर 2023// के भरोसे का सम्मेलन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और नेता प्रतिपक्ष व राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खरगे आमसभा को संबोधित कर प्रदेश के 82 चयनित विकासखण्डों में बनने वाले जैतखाम का शिलान्यास किए। साथ ही शासन की विभिन्न योजना के 3088 लाभान्वित हितग्राहियों को 9 करोड़ 8 लाख 35 हजार रुपए की सामग्री व योजनान्तर्गत सहायता राशि वितरित की गई।

सभी समाज के उत्थान हेतु दायित्वों का निर्वहन करेंगे- भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री
इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी समाज के उत्थान हेतु दायित्वों का निर्वहन करेंगे। अभी राज्य के 82 चयनित विकासखण्डों में जैतखाम निर्माण किया जाएगा। खैरागढ़ छुईखदान गंडई के दो विकासखण्ड खैरागढ़ एवं छुईखदान भी शामिल है जिसमे खैरागढ़ के ग्राम अकरजन एवं छुईखदान के शहरी क्षेत्र को मॉडल जैतखाम हेतु चयनित किया गया है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक साथ 82 विकाखण्डों में वर्चुअल शिलान्यास कर मॉडल जैतखाम निर्माण का शुभारंभ किया। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष व राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खरगे आमसभा को संबोधित करते हुए को समाज उत्थान के करीब हेतु बधाई व शुभकामनाएं दी।

हितग्राहियों को 9 करोड़ 8 लाख 35 हजार रुपए की सामग्री व सहायता राशि की गई वितरित
कार्यक्रम में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के तहत 539 एस.एच.जी. को 80 लाख 45 हजार रूपये की चक्रीय निधि एवं 1189 एस.एच.जी.को 7 करोड़ 13 लाख 40 हजार रूपये की सामुदायिक निवेश निधि की राशि वितरित की जाएगी। इसी तरह श्रम विभाग के तहत 98 लाख 71 हजार रुपये की लागत से 1317 हितग्राहियों को मिनीमाता महतारी जतन, मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता, मुख्यमंत्री श्रमिक सियान सहायता, मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक औजार सहायता योजना एवं श्रम विभाग की अन्य योजनाओं के अंतर्गत सामग्री वितरित की गई।शहीद महेन्द्रकर्मा तेन्दुपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत राशि प्रदाय किया गया। कृषि विभाग के तहत किसान समृद्धि योजना अंतर्गत 3 लाख 79 हजार रुपये की लागत के 13 हितग्राहियों को नलकूप खनन एवं अनुदान एवं राष्ट्रीय सुरक्षा मिशन योजना अंतर्गत पम्प सेट का वितरण किया गया।

वर्चुअल बैठक में विधायक, कलेक्टर व जनप्रतिनिधि हुए उपस्थित
वर्चुअल बैठक में विधायक खैरागढ़ यशोदा वर्मा, कलेक्टर गोपाल वर्मा, पालिका अध्यक्ष खैरागढ़ शैलेन्द्र वर्मा, छुईखदान पार्तिका संजय महोबिया, पूर्व विधायक गिरवर जंघेल, वरिष्ठ समाजसेवी गजेंद्र ठाकरे, भीखम छाजेड़, आकाशदीप सिंह, रामकुमार पटेल, हबीब खान, समाज के खुमान देशलहरे, कैलाश मिर्चे, मनोज गेंडरे, केवल चंदेल, चैतराम कोसरे, गणेश मारकंडे, बहादुर कुर्रे, संदीप सिरमौर, पोषण दास कोसरेे सहित जिला प्रशासन की ओर से अपर कलेक्टर डी. एस. राजपूत, प्रकाश राजपूत, सीईओ, सीएमओ एवं अन्य जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page