छुईखदान साल्हेवारा: फरार आरोपी हुए गिरफ्तार थाना साल्हेवारा को मिली बड़ी सफलता।

फरार आरोपी हुए गिरफ्तार थाना साल्हेवारा को मिली बड़ी सफलता।
साल्हेवारा:- साल्हेवारा थाना के आधीन मामला 35/2021 धारा 306,34 भारतीय दण्ड संहिता के मामले में फरार आरोपी हुए गिरफ्तार। आरोपी साबिर मोहम्मद उर्फ सोनू खान और आसमीर खान को थाना साल्हेवारा द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया,
सायबर सेल राजनांदगांव एवं थाना साल्हेवारा पुलिस की तलाश हुई पूरी
मामला दिनाँक 18/09/2021 को मृतक सरोज निषाद के आत्महत्या के बाद से दोनों आरोपी फरार हो गए, जिसके बाद से थाना क्षेत्र साल्हेवारा के अंतर्गत ग्रामीणों में इन दोनो के प्रति काफी आक्रोश था जिस पर ग्रामीणों ने इन दोनो की गिरफ्तारी की मांग पर काफी नारे बाजी के साथ साथ अनेक प्रदर्शन कर थाना पर दबाव बनाए रखा, वही पुलिस प्रशासन भी इन्हे पकड़ने के लिए एक भी मौका चूकना को तैयार नहीं थे। अपने सायबर सेल और बाकी थाना क्षेत्रो को भी इन आरोपियों को देखते ही अपने गिरफ्त में लेने के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया था,
27 दिनो से फरार आरोपी को आज साइबर सेल राजनांदगांव और थाना साल्हेवारा ने अपनी गिरफ्त में ले ही लिया। थाना प्रभारी साल्हेवारा कोमल सिंह राठौर द्वारा अभी इन्हे न्यायिक हिरासत के लिए ले जाया गया है।.
Ap न्यूज़ से छमित जंघेल की रिपोर्ट: