छुईखदान पुलिस टीम के द्वारा गौवंश तस्करी के फरार आरोपी को किया गिरफ्तार।


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
थाना छुईखदान, जिला केसीजी दिनांक 04/11/2025
आरोपी को भेजा गया जेल।
गौवंश तस्करी की ख़िलाफ़ लगातार कठोर कार्रवाई जारी रहेगी
थाना छुईखदान के अपराध कमांक 370/2025 धारा 4,6,10 छ0ग0 कृषक पशु परीरक्षण अधि0 2004 एवं पशुओ के प्रति क्रुरता का निवारण अधिनियम की धारा 11 के मामले में अन्य एक फरार आरोपी शोभित गोंड़ पिता स्व0 भारत गोंड़ उम्र 45 साल साकिन बाबूनवागांव थाना छुईखदान जिला केसीजी (छ0ग0) घटना दिनांक 09/10/2025 से फरार था। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर फरार आरोपी का लगातार पता तलाश किया जा रहा था। मुखबीर की सूचना पर आरोपी शोभित गोंड का पता तलाश कर आज दिनांक 04/11/2025 को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो घटना का कारित करना स्वीकार किया। आरोपी शोभित गोंड को आज दिनांक 04/11/2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जिसे माननीय न्यायालय के आदेशानुसार उपजेल सलोनी भेजा गया। उपरोक्त कार्यवाही में छुईखदान पुलिस स्टाॅफ का सराहनीय योगदान रहा।

