छुईखदान: पुर्व विधायक संसदीय सचिव कोमल जंघेल जी का आज वनांचल क्षेत्र बकरकट्टा आगमन हुआ।

Ap न्यूज़ प्रतिनिधि छमित जंघेल
AP न्यूज़ छुईखदान: पुर्व विधायक संसदीय सचिव कोमल जंघेल जी का आज वनांचल क्षेत्र बकरकट्टा आगमन हुआ अपने नेता को अपने बीच पाकर ग्रामीण एवं कार्यकर्ता अति उत्साहित हुये।
इसी दौरान माननीय श्री जंघेल जी की उपस्थिति में बुथ समिति का गठन भी किया गया, जिसमें बकरकट्टा का 2 बुथ,सरोधी 1 बुथ एवं कुम्हरवाड़ा 1 बुथ कुल चार बुथ समिति का गठन किया गया।
सांथ ही ग्राम मजगांव के ग्रामीणों द्वारा स्कुल भवन की जर्जर स्थिति में शाला संचालन से माननीय श्री जंघेल जी को अवगत कराया गया तथा मौके पर जाकर स्कुल भवन की जर्जर स्थिति को देखते हुए सामुदायिक भवन में स्थांतरित कर शाला प्रबंधन को संचालित करने कहा गया, माननीय श्री जंघेल जी द्वारा कलेक्टर के नाम आवेदन प्रेशित करने आवेदन लिखा गया।
इसी दौरान ग्राम सरोधी,खाम्ही,हाथीझोला,कुम्हरवाड़ा ,गेरुखदान,बंजारपुर के कार्यकर्ता एवं ग्रामीणों से कुशलक्षेम जाना।
माननीय जंघेल जी के सांथ मण्डल अध्यक्ष श्री निजाम सिंह मंडावी महामंत्री पारस ठाकरे मण्डल उपाध्यक्ष देवीसिंग ठाकुर संतोष ठाकुर, संतोष यादव,तुलसी यादव,नान्हे पटेल शिव यादव, प्रेमसिंह मेरावी,मेहतर पटेल संतोष यादव सरपंच बकरकट्टा,परदेशी पोर्ते,जीवन मेरावी,भारत सेन, एवं क्षेत्र के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।