पंडरिया : नेऊर गांव में हुआ छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन
AP न्यूज़ पंडरिया
पंडरिया: छत्तीसगढ़ सरकार की बहुप्रतिष्ठित योजना छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन ग्राम पंचायत नेऊर गाँव के किशुनगढ़ विकासखड़ पंडरिया में हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पालेश्वर चंद्राकर व सरपंच कल्याणी चंद्राकर रहे।
यह कार्यक्रम राजीव युवा मितान क्लब के द्वारा आयोजित किया गया था।
इस खेल में प्रतियोगिता खो -खो, कबड्डी, दौर ,लंबी कूद, रस्सी,आदि खेलो को रोमाचंक तरीके से खेला गया । व विजेता प्रतिभागियों को पालेश्वर चंद्राकर व सरपंच द्वारा उपहार राशि दिया गया। राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष नरोत्तम चंद्राकर सचिव ईश्वर रजक कोषाध्यक्ष कमलेश चंद्राकर प्रधान पाठक रोशन साहू मुनीराम टंडन कृष्णा चंद्राकर शिक्षक नेतराम चंद्राकर राजीव प्रीतम साहू तथा गिरीश गणेश अशोक राधे चंद्राकर जगमोहन रामसिंह तीरथ नारायण आदि लोग उपस्थित रहे।