ग्राम झलमला में हुआ छत्तीसगढ़ी ओलंपिक खेलों का आयोजन


कवर्धा। ग्राम पंचायत झलमला में राजीव युवा मितान क्लब द्वारा छत्तीसगढ़ी ओलंपिक का आयोजन हुआ जिसमे युवाओं सहित बच्चों और बुजुर्गो में काफी खासा उत्साह दिखा। कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र में पूजन अर्चन कर कार्यक्रम की शुरुआत किया गया। राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यो द्वारा गिल्ली डंडा, पिट्टल, लंगड़ी दौड़, बांटी (कंचा), बिल्लस, फुगड़, गेड़ी दौड़, भंवरा की प्रतियोगिता कराया गया। जिसमे प्रथम स्थान और द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

राजीव युवा मितान क्लब झलमला के अध्यक्ष मुकेश चंद्रवंशी ने बताया कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति और सभ्यता को सजोने के काम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार लगातार कर रहे हैं कभी बोरे बासी खाकर तो कभी तीजा पोटा त्यौहार मना कर और अब छत्तीसगढ़ की पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए छतीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया, 6 अक्टूबर को प्रदेशभर के प्रत्येक गांव में छत्तीसगढिय़ा खेल का शुभारंभ हो चुका है। जिसमें बच्चे से लेकर बुजुर्ग हिस्सा ले रहे है, यह खेल ग्राम स्तरीय के पश्चात जोन स्तर, जोन स्तर के पश्चात ब्लॉक, ब्लॉक के बाद जिला, जिला के पश्चात संभाग और संभाग के बाद फिर राजधानी रायपुर में का महा मुकाबला होगा।
मालूम हो कि यह पहली दफा है जब छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 14 तरह के पारंपरिक खेलों को शामिल किया गया है जैसे कि गिल्ली डंडा, पिट्टल, लंगड़ी दौड़, बांटी (कंचा), बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा की प्रतियोगिता वगैरह। इसका मकसद छत्तीसगढ़ की संस्कृति को आगे ले जाने और खेलकुद को बढ़ावा देना है।

इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत झलमला के सरपंच मनीराम नारंगे, उपसरपंच जितेन्द्र चंद्रवंशी, सचिव कृष्णा साहू, मुरीत चंद्रवंशी, राजेन्द्र वैष्णव, खिलेश्वर चंद्राकर, राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष मुकेश चंद्रवंशी, सचिव देवेंश चंद्रवंशी, कोषाध्यक्ष सियाराम निर्मलकर, रामकृष्ण देवांगन सहित राजीव युवा मितान क्लब के सभी सदस्य ग्राम पंचायत के समस्त पंच व सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।