छत्तीसगढ़ी फिल्म के हीरो रहे और अब सेफशॉप कम्पनी में डायनामिक न्यू डायमंड लीडर मि. लोकेश देवांगन ।
लोकेश देवांगन अपना कीमती समय में से, कल मेरे नेटवर्क के लिए दिए , जिसके लिए मैं उनका दिल की गहराई से धन्यवाद करता हूं । नरेंद्र देवांगन
लोकेश देवांगन के द्वारा मार्गदर्शन में बताया गया, कि किसी भी काम को, हमें क्यों करना चाहिए, जिसके बारे में विस्तार से एक – एक जानकारी को दिए । फिर बताए कि किसी काम को करने से पहले हमारे पास दो रास्ते होते हैं, जिसमें से एक रास्ता चुनना होता है, कि ए करु या वो करुं, लेकिन हमें विचार करना होगा, कि ए करने से क्या मिलेगा और वो करने से क्या मिलेगा । और जिस काम में हमें पूरा जीवन लगाने पर जो मिलेगा । वह अगर तीन से पांच सालों में मिल जाए, तो बेहतर कौन-सा होगा। यह विचारणीय सिख हमें उनके द्वारा मिला। फिर उन्होंने बताया कि अमीर बनना कठिन है, लेकिन गरीब रहना भी कठिन है। लेकिन हमें विचार करना होगा कि, हमें अमीर रहना है, कि गरीब रहना है । क्योंकि अमीर के घर या गरीब के घर पैदा होना हमारे हाथों में नहीं है, किन्तु अमीर होना या गरीब होना यह हमारे हाथों में है ।