राज्योत्सव मेला में बिखरेंगी छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छटा

राज्योत्सव मेला में बिखरेंगी छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छटा

राज्योत्सव के मुख्यअतिथि होंगे पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चन्द्राकर

राज्योत्सव मेला में ये होंगे आकर्षण के केन्द्र

राज्योत्सव मेला में छत्तीसगढ़ी स्कूली बच्चों के साथ-साथ छालीवुड स्टॉर नीतिन दूबे देंगे अपनी शानदार प्रस्तुति  

मेले में तीस से अधिक विभागों की लगाई जाएगी प्रदर्शनी, बैकर्स भी लगाएंगे अपने-अपने स्टॉल

गढ़कलेवा के स्टाल में छत्तीसगढ़ी लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठा पाएंगे जनसामान्य

बिहान की स्टाल में मिलेगी दीपावली की सजावट सामग्री

कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने राज्योत्सव मेला की तैयारियों का लिया जायजा

मंच, बैठक व्यवस्था एवं अन्य तैयारियों के संबंध में दिए आवश्यक निर्देश

कवर्धा, 30 अक्टूबर 2021। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस एक नवम्बर को कवर्धा के आचार्य पंथ श्री गृंथमुनि नाम साहेब शासकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय मैदान में राज्योत्सव मेला का आयोजन किया जाएगा। राज्योत्सव के मुख्यअतिथि पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चन्द्राकर होगी। एक दिवसीय राज्योत्सव मेले में इस बार छत्तीसगढ़ की कला-सांस्कृति पर आधारित खुबसुरत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छंटा बिखरेगी। मेले में कबीरधाम जिले में संचालित अलग-अलग स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। वहीं राज्योत्सव की खुबसुरती बढ़ाने के लिए छत्तीसगढ़ी सीने स्टॉर नीतिन दुबे अपने सुपर-डुपर छत्तीसगढ़ी गीतों की प्रस्तुति देंगे। राज्योत्सव मेले में छत्तीसगढ़ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों पर आधारित तीस से अधिक अलग-अलग विभागों की स्टॉल लगाने की तैयारी चल रही है। आयोजन स्थल पर जिले के नागरिकों की छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी। वहीं बैकर्स भी अपने-अपने स्टॉल लगाएं और बैकिंग सुविधाओं के साथ-साथ शुभनिवेशों के बारे में जानकारी भी ले सकते है।    
कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने आज राज्योत्सव की अंतिम तैयारियों का जायजा लिया। कलेक्टर ने वहां शासकीय योजनाओं पर आधारित विभिन्न विभागों द्वारा लगाए जाने वाले स्टाल के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्टाल में महिला स्वसहायता समूह के सामग्री, दीपावली पर्व के लिए आवश्यक सजावटी सामग्री, बांसशिल्प एवं हस्तशिल्प का स्टाल लगाएं। उन्होंने गढ़कलेवा के छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का स्टाल लगाने के लिए कहा। कृषि विभाग के स्टाल में शहद, सीताफल, रागी एवं अन्य उत्पाद भी प्रदर्शनी में रखने के निर्देश दिए। उन्होंने मंच, बैठक व्यवस्था एवं अन्य तैयारियों की जानकारी ली। परिसर में साफ-सफाई एवं सजावट करने के लिए कहा। इस अवसर पर कवर्धा एसडीएम डिप्टी कलेक्टर श्री संदीप ठाकुर, एसडीएम कवर्धा श्री विनय सोनी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
गौरतलब है कि इस बार राज्योत्सव के अवसर पर जनसामान्य गढ़कलेवा के स्टाल में छत्तीसगढ़ी लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठा पाएंगे। सभी स्टाल में नागरिकों को शासकीय योजनाओं तथा उपलब्धियों की जानकारी मिलेगी। महिला स्वसहायता समूह के स्टाल में दीपावली की सजावट के लिए सामग्री विक्रय के लिए उपलब्ध रहेंगे। वहीं राज्योत्सव में कृषि, उद्यानिकी, महिला एवं बाल विकास विभाग, जनसंपर्क विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, शिक्षा विभाग, वन विभाग, मत्स्य पालन, पशु चिकित्सा, अनुसूचित जाति एवं जनजाति विभाग, सहकारिता एवं श्रम विभाग, क्रेडा विभाग, आयुष विभाग सहित विभिन्न विभागों के अलावा व बैंकर्स द्वारा स्टाल लगाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कबीरधाम जिले के 307 महिला स्व सहायता समूह को 6 करोड़ 65 लाख रुपए का ऋण स्वीकृति

कबीरधाम जिले के 307 महिला स्व सहायता समूह को 6 करोड़ 65 लाख रुपए का ऋण स्वीकृति ऋण स्वीकृति से महिला समूह के आजीविका संवर्धन की गतिविधियों को मिलेगी तेजी कवर्धा, 30 अक्टूबर 2021। कबीरधाम जिले के सभी बैंकों के विभिन्न शाखाओं में अनेक तरह के ऋण वितरण हेतु शिविर […]

You May Like

You cannot copy content of this page