छ.ग युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य तुकाराम चन्द्रवंशी ने ज्ञानपुर में श्री रुद्र मारुति महायज्ञ एवं सतगुरु कबीर सत्संग बाघामुडा़ कार्यक्रम में शामिल हुए

छ.ग युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य तुकाराम चन्द्रवंशी ने ज्ञानपुर में श्री रुद्र मारुति महायज्ञ एवं सतगुरु कबीर सत्संग बाघामुडा़ कार्यक्रम में शामिल हुए
आयोजित ग्राम ज्ञानपुर में श्री रुद्र मारुति महायज्ञ एवं ग्राम बाघामुडा़ में श्री सतगुरु कबीर सत्संग में शामिल हुई जिला पंचायत सदस्य क्रमांक 5 मा. तुकाराम चन्द्रवंशी। इस दौरान उन्होंने सतगुरु कबीर साहेब श्री चरणों मे नारियल, पुष्प चढ़ाकर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर ग्रामवासियो को संबोधित करते हुए भैया तुकाराम चन्द्रवंशी ने कहा हमारे मानव जीवन के लिए सत्संग बहुत महत्वपूर्ण है, इसके बिना यह मानव जीवन व्यर्थ है। श्री सद्गुरु कबीर साहब ने मानव जीवन के पांच सार है बताएं है, जिसमें हरि भजन, साधु संगत, दया, दिन, उपकार ये जीवन के पांच अनमोल रत्न है।
प्रकाशमुनि नाम साहब के बताए सत्य के मार्ग में चलकर हम सभी को अपने मानव जीवन को सफल बनाना है, तभी हम सब का ये मानव जीवन सफल होगा। साथ ही आसपास के गांवों से आए सत्संग मंडलियों द्वारा सदगुरु कबीर साहब के वाणी वचन को अपने भजन के माध्यम से प्रस्तुति कर रहे हैं।
सत्संग समारोह के आयोजन के माध्यम से सदगुरु कबीर साहब के वाणी वचन को सुनने का रस पान करने को मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रस्तुत भजन को सुनना बस नहीं है, इसे हमें अपने जीवन में चरितार्थ भी करना है। तभी यह हमारा मानव जीवन सफल होगा। इस अवसर पर भोलाराम चन्द्रवंशी सचिव जिला कांग्रेस कमेटी कबीरधाम,महेश केशरी सेक्टर प्रभारी दशरंगपुर, शिवेंद्र चन्द्राकर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग, व्यास चन्द्राकर उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस कवर्धा,मोहन साहू अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति दशरंगपुर, लोमश चन्द्राकर अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति पनेका,पवन चंद्रवंशी सेवा सहकारी समिति मरका, सफिक खान युवा कांग्रेस दशरंगपुर, बाला चन्द्राकर युवा कांग्रेस ज्ञानपुर, सहदेव साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रमीण जन व सैकड़ो की संख्या मे कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।