ChhattisgarhRajnandgaonखास-खबर

अपनी पहचान और रास्ता भटककर नशे में झूम रहा है छत्तीसगढ़ : विप्लव साहू

अपनी पहचान और रास्ता भटककर नशे में झूम रहा है छत्तीसगढ़

खैरागढ़ – परसाही में अभिनन्दन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री विप्लव साहू सभापति सहकारिता और उद्योग जिला पंचायत राजनांदगांव, अध्यक्षता श्रीमती अनुसया नगपुरे जनपद सदस्य क्षेत्र भण्डारपुर, श्री संतोष मारिया सामाजिक चिंतक श्री शेखू वर्मा अधिवक्ता रहे। विश्वकर्मा समिति को श्री साहू ने सम्बोधित करते कहा कि मानव जीवन की पूर्णता एकल मार्ग में नही वरन सामूहिक कल्याणकारी कार्यों में निहित होता है। साथ ही युवाओं को पढ़ाई के साथ व्यसायिक पाठ्यक्रम की पढ़ाई पर जोर देते हुए अपने अनुभव को साझा करते हुए हर पल साथ रहने की बात कही। ग्रामीणों को व्यसन और बुराइयों के बारे में बताया कि वे किस तरह संसार को अपनी गिरफ्त में लेकर आदमी को न जीने लायक छोड़ती है न मरने लायक। जितनी जल्दी हम जीवन को समझदारी से पटरी पर ले आएंगे जीवन का सौरभ समझ मे आने लगता है। ग्राम में सी. सी. रोड के लिए 2.50 लाख देने की घोषणा की एवं मुक्तिधाम निर्माण का वादा किया और प्रमुख वार्ड में नाली निर्माण हेतु आश्वस्त किया। अध्यक्षता कर रही आदरणीया अनुसूइया नगपुरे जी ने ग्राम वासियो के सुख दुख में हमेशा साथ रहने का वचन देते हुए अपने निर्वाचन के आभार व्यक्त किया। ग्राम विकास के लिए 2.50 लाख देने की घोषणा की एवं परसाही व कोपेनवागांव में बोर खनन के लिए 1-1 लाख देने की घोषणा करते हुए लोगों का दिल जीत लिया । कार्यक्रम का सफल संचालन श्री लादूराम साहू गुरुजी ने अपने चिर-परिचित अंदाज में किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page