पंडरिया – वर्षों से बंद पड़ी पंडरिया मंडी में फ़सल खरीदी बिक्री चालू कराने छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा ने मंडी सचिव को सौंपा ज्ञापन

पंडरिया – वर्षों से बंद पड़ी पंडरिया मंडी में फ़सल खरीदी बिक्री चालू कराने छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा ने मंडी सचिव को सौंपा ज्ञापन

कवर्धा/ पंडरिया : प्रबंध संचालक छ.ग. राज्य कृषि विपणन (मण्डी) बोर्ड रायपुर पत्र क्र. बी 4/1/494 (5 सम. मूल्य खरीदी / 2019-20 / 5558 रायपुर दिनांक-9/12/2019 को आदेश जारी कर सभी मंडियों में क्रय विक्रय हेतु आदेश जारी किया गया था परंतु तत्कालीन समय मे कोरोना के कारण खरीदी बिक्री चालू नही हुई थी। उसी पत्र के परिपालन में आज पूनः मंडी में धान क्रय विक्रय करने की मांग हेतु किसानों के साथ मिलकर ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन के माध्यम से यह बात रखी गई है कि धान का कटोरा कहे जाने वाले हमारे छत्तीसगढ़ में
किसान भाईयों के द्वारा धान का बम्पर उत्पादन किया जाता है परन्तु राज्य सरकार द्वारा
सहकारी समितियों के माध्यम से 15 विवंटल प्रति एकड़ की दर पर खरीदी किया जाता है।
जिसके पश्चात् किसान भाई अपनी बची हुई धान को मण्डी चालू न होने की स्थिति अपने उपज फसल को औने पौने दाम पर बेचने को मजबूर होते हैं, जिसके लिए मंडी में खरीदी बिक्री चालू करना अत्यंत आवश्यक है।
ज्ञापन के माध्यम से हमारी 2 मांगे

1 प्रबंध संचालक के आदेशनुशार तत्काल मंडी में क्रय विक्रय प्रकिया चालू हो। 2 मंडी से लायसेंस धारी सभी व्यापारियों को केंद्रीय समर्थन मूल्य पर धान खरीदना चाहिए, ऐसे न करने वाले व्यपारियो का लाइसेंस निरस्त किया जाए। आज ज्ञापन देते समय रवि चंद्रवंशी,सुखचंद चंद्रवंशी, अस्वनी यदु, मालिक चंद्रवंशी, घनश्याम चंद्रवंशी, शिसुपाल चंद्रवंशी, अंगद पटेल, सुनील चंद्रवंशी, कामेश साहू, राहुल,भूपति, बद्री, कन्हैया, छोटू,सहित अन्य किसान भाई उपस्थित थे।
