रायपुर : राज्यपाल को छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित डी.एड. एवं बी.एड. संघ ने शिक्षक भर्ती के संबंध में ज्ञापन सौंपा

रायपुर, 11 अक्टूबर 2021

राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से राजभवन में छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित डी.एड. एवं बी.एड. संघ रायपुर के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल ने मुलाकात की। प्रतिनिधिमण्डल ने शिक्षक भर्ती के संबंध में ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग में ही शिक्षकों की भर्ती की गई है परन्तु बस्तर और सरगुजा में 2300 पदों के विरूद्ध शिक्षकों की भर्ती लंबित है। इसके कारण अनुपूरक सूची जारी नहीं हो पा रही है। अभी तक 14580 विज्ञापित शिक्षकों के पदों में से करीब 06 हजार शिक्षकों की नियुक्ति हो पाई है। प्रतिनिधिमंडल ने जल्द शिक्षकों की नियुक्ति कराने का आग्रह किया। राज्यपाल ने स्कूल शिक्षा सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह से टेलीफोन से बात कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। प्रतिनिधिमण्डल में दाऊद खान, सुशांत धरई, परिचय मिश्रा, हिमांचल कुमार, अविनाश पाण्डेय उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

छुईखदान साल्हेवारा: दूरसंचार के ठेकेदार द्वारा जगह जगह पे JCB में रोड किनारे गड्ढा कर दिया रहता है। जिसमे आये दिन गाय भैस जा गिरता है।

छुईखदान साल्हेवारा: आये दिन दूरसंचार के ठेकेदार द्वारा जगह जगह पे JCB में रोड किनारे गड्ढा कर दिया रहता है। जिसमे आये दिन गाय भैस जा गिरता है। और निकल नही सकता मजबूरन गाँव वालो ने नजदीकी थाना साल्हेवारा को फ़ोन लगा कर बुलाने के बादअंधेरी रात में बड़ी मसक्कत […]

You May Like

You cannot copy content of this page