ChhattisgarhKorba
छत्तीसगढ़ : फिर धंसी SECL का भूमिगत खदान, घटना से ग्रामीणों में भारी आक्रोश…

कटघोरा। कोरबा जिले के एसईसीएल सिंघाली भूमिगत कोयला खदान का ऊपरी हिस्सा आज फिर एकाएक धंस गया. जिस वक्त यह घटना हुई, संयोग से घटना स्थल पर कोई भी नहीं था. जब लोगों को इसकी खबर हुई तो इसे देखने पहुंचने लगे. जमीन के नीचे से कोयला को निकाला जा चुका है और भूमिगत खदान के ऊपर लोग निवासरत हैं. जिसकी वजह से यहां के लोग डरे हुए हैं.

एसईसीएल प्रबंधन का कहना है कि मामले की जांच विशेषज्ञों की टीम कर रही है, उसके बाद ही इस पर कुछ कहा जा सकेगा. कुछ दिन पूर्व भी यहां से 50 मीटर की दूरी पर जमीन धसक गई थी. जिसके कारण गांव वालों में काफी आक्रोश था. इस बार भी उतनी ही जमीन धसी है लेकिन आस-पास के कुछ क्षेत्र में दरार भी देखा गया है.
जमीन धंसने का यह कोई पहला मामला नहीं है, इससे पूर्व 10 दिवस पहले भी इसी क्षेत्र में जमीन धंसने की घटना हुई थी, जिसके बाद क्षेत्र के निवासियों में काफी आक्रोश भी था. घटना की जांच के लिए आए SECL प्रबंधन के अधिकारियों से ग्रामीणों की झूमाझटकी भी हुई थी, लेकिन इसके बाद भी प्रबंधन इस समस्या के प्रति गंभीर नहीं दिखा रहा है.