छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ ,कबीरधाम के द्वारा नि: शुल्क चित्रकला, संगीतकला, हस्तकला मुर्तिकला एवं शतरंज शिविर 2024 का समापान कार्यक्रम में प्रशिक्षकों का सम्मान किया गया

छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ ,कबीरधाम के द्वारा नि: शुल्क चित्रकला, संगीतकला, हस्तकला मुर्तिकला एवं शतरंज शिविर 2024 का समापान कार्यक्रम में प्रशिक्षकों का सम्मान किया गया

8 जून 2024 ,कवर्धा छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ कबीरधाम के द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन नि शुल्क चित्रकला, संगीतकला, हस्तकला मुर्तिकला एवं शतरंज शिविर 2024
छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ, कबीरधाम (अखिल भारतीय शैक्षिक महासंघ से संबद्ध) छग शासन से मान्यता प्राप्त छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ जिला कबीरधाम के संयोजक रामशरण चंद्रवंशी ने बताया कि यह शिविर 11मई2024 से 8जून2024 तक आयोजित किया गया है,कि इस शिविर में चित्रकला में पेंसिल स्केचिंग,वाटरकलर, आईल पेंटिंग, फेब्रिक कलर के साथ हस्ताकला , संगीत गायन वादन सीखने के साथ मुर्तिकला बनाने को सीखने को मिला समयानुसार विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया एवं चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन इस शिविर के माध्यम से किया गया। 210 छात्र छात्राएं शिविर में शामिल होकर ग्रीष्मकालीन अवकाश में अपने अंदर छिपी हुई कला को उभारने के साथ शतरंज के बारीकी को सीखने में अपना समय व्यतीत किया शिविर में चित्रकला जी पी शर्मा, रामेश्वर साहू,संगीत गायन वादन रामाश्रय शर्मा, प्रदीप शर्मा,श्रीमति रश्मि केशरवानी,मुर्तिकला दीपेश कुंभकार, हस्ताकला श्रीमति सती मरकाम, शतरंज मुकेश ठाकुर के द्वारा दिया गया।
छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ कबीरधाम द्वारा नि: शुल्क चित्रकला संगीतकला हस्तकला मुर्तिकला एवं शतरंज शिविर 2024 के समापान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैलाश चंद्रवंशी जिला भाजपा कबीरधाम.
अध्यक्षता मनहरण कौशिक कार्यवाह अध्यक्ष नगरपालिका कवर्धा,विशिष्ट अतिथि चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी अध्यक्ष भाजपा शहर मंडल, कवर्धा, कैलाश शर्मा जिला कार्यकारी अध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद कवर्धा, प्रताप चंद्रवंशी समाजसेवी, दुर्गेश अवस्थी के साथ
प्रशिक्षकों गुरु प्रसाद शर्मा, रामाश्रय शर्मा,प्रदीप शर्मा, मुकेश ठाकुर,दीपेश कुंभकार श्रीमति रश्मि केशरवानी , श्रीमति सती मरकाम के द्वारा मां सरस्वती के तैल्य चित्र पर गुलाल एवं माल्यार्पण कर शुभारंभ किया, मां सरस्वती का वंदना के पश्चात अतिथियों का स्वागत किया गया, कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रशिक्षकों का अतिथियों के द्वारा सम्मान स्मृति चिन्ह एवं शाल देकर किया गया।
छात्र छात्राओं के द्वारा विभिन्न गतिविधियों में शामिल में विजयी प्रति भागी छात्र छात्राओं को पुरस्कार के साथ शिविर में सहभागिता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। समापान कार्यक्रम में छात्र छात्राओं के पालकों के साथ छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ ,कबीरधाम के रामशरण चंद्रवंशी, संजय धुर्वे, दीपक नेताम,मालिकराम ठाकुर,नरेंद्र राजपूत, कपिलदास मानिकपुरी, दिनेश ठाकुर, मुकेश श्रीवास,बलवंत ठाकुर, उमेश ठाकुर , शिव यादव प्रधानपाठक, रमेश चंद्रवंशी प्रधानपाठक, देवेन्द्र पाण्डेय , अश्विनी श्रीवास, मो .ईशाक खान आदि के उपस्थित में शिविर का समापान कार्यक्रम संपन्न हुआ।