छत्तीसगढ़ समर्थन मूल्य धान खरीदी कंप्यूटर आपरेटर संघ का तीन सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा धान उपार्जन केंद्रों के 2739 डाटा एंट्री ऑपरेटर शामिल होगे।

VIKASH SONI

छत्तीसगढ़ समर्थन मूल्य धान खरीदी कंप्यूटर आपरेटर संघ का तीन सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

रायपुर कवर्धा :- मंत्री खाद्य विभाग छ.ग. शासन एवं मंत्री स्वास्थय विभाग छ.ग.शासन के मिडिया के समक्ष दिए मौखिक आश्वासन के तारतम्य मे मंत्री के आश्वासन पश्चात आज पर्यन्त तक हमारी मांगो पर कोई विचार कर ठोस निर्णय नहीं लिया गया है। अतः प्रांतीय संगठन के आव्हान पर 03 सूत्रीय मांग को लेकर स्थगन आंदोलन को पुनः प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है। निर्धारित आंदोलन तिथि:-दर्शन। दिनाँक 12/12/24 से मांग पूरी होने तक माना सूता धरना स्थल, नया रायपुर में प्रदर्शन किया जाएगा । छत्तीसगढ़ समर्थन मूल्य धान खरीदी कंप्यूटर आपरेटर संघ का तीन सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। जिसमें समर्थन मूल्य खरीदी में शासन प्रशासन को जिम्मेदार मान रहे है। जिसमे संगठन के सभी पदाधिकारी शामिल रहेंगे।

03 सूत्रीय मांग 1 घान खरीदी कम्प्यूटरीकरण वर्ष 2007 से डॉटा एन्ट्री आपरेटर विगत 17 वर्षों से कार्यरत हैं। समर्थन मूल्य धान खरीदी के तहत धान उपार्जन केन्द्रो में कार्यरत डॉटा एन्ट्री आपरेटर को खाद्य विभाग में संविलियन किया जाए ।

2 नवीन वित्त निर्देश 22/2023 के अनुसार संविदा वेतनमान में 27 प्रतिशत वृद्धि का लाभ प्रदान कर 23350/- रूपये मासिक संविदा वेतनमान अगस्त 2023 से प्रदान किया जाए।

3 धान खरीदी नीति खरीफ विपणन वर्ष 2024-2025 की कंडिका-11.3.3 (आगामी खरीफ वर्ष 2025-2026 में समितियों में डाटा एन्ट्री ऑपरेटरों की व्यवस्था छ.ग. राज्य सहकारी विपणन संघ द्वारा ऑउट सोर्सिंग से नियोजित करने के संबंध में गाह अप्रैल 2025 में कार्यवाही की जावे) को विलोपित किया जाए ।

उपरोक्त आंदोलन में प्रदेश भर के धान उपार्जन केन्द्रो में छ.ग. शासन द्वारा नियोजित 2739 डाटा एंट्री ऑपरेटर शामिल होगे। जिससे छ.ग. शासन के वर्तमान में चल रहे समर्थन मूल्य खरीदी का अति महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित होगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जल जीवन मिशन में लेट लतीफी पर दो ठेकेदारों का अनुबंध निरस्त।

जल जीवन मिशन में लेट लतीफी पर दो ठेकेदारों का अनुबंध निरस्त। रायगढ़। घर-घर तक पेयजल आपूर्ति के लिए संचालित जल जीवन मिशन शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल योजना है। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देश पर जल जीवन मिशन में लेटलतीफी करने वाले ठेकेदारों पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग […]

You May Like

You cannot copy content of this page