ChhattisgarhINDIAखास-खबर
छत्तीसगढ़ राज्य ओपन बोर्ड की परीक्षा प्रारंभ।



AP NEWS AAP KI AWAJ VISHWARAJ TAMRAKAR DISTRICT BEYRO CHIEF KCG
दिनांक 10.08.2024 से सेजेश छुईखदान में ओपन बोर्ड परीक्षा प्रारंभ हुआ जिसमें कक्षा 10वी का गृहविज्ञान पेपर में कुल 198परीक्षार्थी में 153उपस्थित, 45परीक्षार्थी अनुपस्थित ,इसी प्रकार 12वी के लेखांकन पेपर में कुल परीक्षार्थी 15,उपस्थित 09, अनुपस्थित 06 रहे। केंद्राध्यक्ष हिरांतक द्विवेदी एवम पर्यवेक्षक खेमराज सिन्हा के मार्गदर्शन में बैठक व्यवस्था 01हाल,तथा 04कमरा में रखा गया है।
परीक्षा शांतिपूर्ण संचालित हो रहा है। आज तहसीलदार नेहा धुर्वे, विकासखंड शिक्षा अधिकारी आर के डडसेना एवं उनके टीम के द्वारा निरीक्षण किया गया।