आशातीत सफलताओं के साथ सम्पन्न हुआ छत्तीसगढ़ प्रान्तीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार सम्मेलन।


30 नवम्बर को स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति के तत्वावधान में बिलासपुर में आयोजित छत्तीसगढ़ प्रान्तीय सम्मेलन तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सम्मान यात्रा अमिट छाप छोड़ते हुए सम्पन्न हुआ। श्री मुरली मनोहर खण्डेलवाल तथा श्री चन्द्र प्रकाश वाजपेयी जी के पराक्रम और उनके सहयोगियों के पुरुषार्थ से हर महीने प्रथम रविवार दस बजे दस मिनट स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों शहीदों के नाम अभियान का प्रभाव स्पष्ट रूप से दिखाई पड़ा। स्थानीय नगर विधायक तथा पूर्व मंत्री श्री अमर अग्रवाल ने बिलासपुर में एक किलोमीटर तक फैले वन्दे मातरम उद्यान में बिलासपुर के सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिचय सहित जो पट्टिकाएँ लगाकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रति जो अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं, यह अन्य प्रान्तों के लिए अनुकरणीय है। माननीय मुख्यमंत्री महोदय के लिए अधिकार पत्र सौंपा गया, जिसमें दिए गए बिन्दुओं पर चर्चा करके यथा शीघ्र कार्यान्वित करने का आश्वासन विधायक जी ने किया।


छत्तीसगढ़ के हर जिले से शामिल स्वतंत्रता सेनानी परिवारों ने इस माह के प्रथम रविवार 7 दिसम्बर को हर जिले में कार्यक्रम आयोजित करने का आश्वासन दिया। इस कार्यक्रम में रिटायर आई ए एस श्री गणेश शंकर मिश्रा ने रायपुर में राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित करने का प्रस्ताव रखा, जिसे सहर्ष स्वीकार किया गया।
स्वतंत्रता सेनानी सम्मान यात्रा, स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति के तत्वावधान में 10 दिसम्बर को अमेठी उत्तर प्रदेश में निर्धारित है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों तथा वीरांगनाओं को सम्मानित करने का प्रावधान है। यह बैठकें हर महीने के प्रथम रविवार के कार्यक्रमों को गति प्रदान करने के लिए आयोजित की जा रही हैं, अतः जिन भाई बहनों को अपने पूर्वजों के सम्मान तथा अपने अस्तित्व की रक्षा की चिंता हो और इस अभियान में सहयोगियों की भूमिका निभाना हैं ।
जितेन्द्र रघुवंशी राष्ट्रीय महासचिव ने बताया कि संगठन को मजबूत करने के लिए एकता जरूरी है संगठन में शक्ति होता है। यह संगठन मूलतः गैर राजनीतिक है।कु देश में अभी लगभग 650 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी है। ऊर्जावान विधायक बिलासपुर श्री अमर अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में बताया कि देश में पहला वंदे मातरम् उद्यान बिलासपुर में है जिसमें बिलासपुर के सभी स्वतंत्रता सेनानी का नाम पट्टिका संक्षिप्त जानकारी के साथ लगाया गया है जो एक मिसाल है। सौंपे गए ज्ञापन के बारे मे मै माननीय मुख्यमंत्री से चर्चा करूंगा। श्री गणेश शंकर बाजपेयी ने उद्बोधन में कहा कि अगले तीन चार महीने में राजधानी रायपुर में प्रांतीय सम्मेलन करने के बारे में प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित हो गया। अपने शासकीय नौकरी के अनुभव के बारे मे विस्तृत जानकारी दी। आभार प्रकट संयोजक पूर्व विधायक श्री चंद्रप्रकाश बाजपेयी ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में रामेंद्रराव बाबा भैया, डा शकुंतला जितपुरे , इंदर तहलियानी ,चंद्रप्रकाश बाजपेयी, मनीषा शाहू डा श्रीवास का सक्रिय योगदान रहा। सम्मेलन में बिलासपुर रायपुर दुर्ग बेमेतरा कबीरधाम राजनांदगांव चांपा जांजगीर जिले सहित अन्य जिलों के स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी उपस्थित थे।
