कैंपस सलेक्शन : डाइट खैरागढ़ में छत्तीसगढ़ निजी विद्यालय संघ ने किया, 100 प्रतिभागी और 90 स्कूल हुए शामिल

उद्देश्य : डीएलएड डिप्लोमाधारी और अंतिम वर्ष में अध्ययनरत छात्राध्यापकों को शालाओं में रोजगार दिलाना
तीन जिले खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, राजनंदगांव एवं मोहला-मानपुर-चौकी में संचालित निजी शालाओं ने लिया भाग

खैरागढ़ ।जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, डाइट खैरागढ़ के प्राचार्य डॉ. के. वी. राव के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ निजी विद्यालय संघ के द्वारा केंपस सलेक्शन हेतु साक्षात्कार आयोजित किया गया। इसका उद्देश्य जिला के डीएलएड डिप्लोमाधारी और अंतिम वर्ष में अध्ययनरत छात्राध्यापकों को निजी शालाओं की आवश्यकता के अनुरूप शिक्षक के रूप में रोजगार उपलब्ध कराना था। इस कैंपस सलेक्शन में 90 निजी विद्यालयों के प्रतिनिधि हुए शामिल।
100 छात्राध्यापकों ने शिक्षक चयन व केंपस सलेक्शन में दिया इंटरव्यू
डाइट खैरागढ़ में छत्तीसगढ़ निजी विद्यालय संघ के द्वारा शिक्षक चयन हेतु केंपस सलेक्शन में साक्षात्कार आयोजित की गई। जिसमें डीएलएड द्वितीय वर्ष के नियमित छात्र अध्यापक एवं पास आउट छात्र अध्यापकों ने भाग लिया। निजी विद्यालयों में शिक्षकों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए संघ ने डाइट खैरागढ़ के साथ संयुक्त रूप से कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमे लगभग 100 छात्र अध्यापकों ने केंपस सिलेक्शन में इंटरव्यू में सम्मिलित हुए। खैरागढ़ छुईखदान गंडई, राजनंदगांव एवं मोहला मानपुर चौकी जिले में संचालित लगभग 90 निजी विद्यालयों के प्रतिनिधियों ने इस कार्यक्रम में सहभागिता किया।
