Uncategorized
गर्रा आदर्श गौठान ग्राम – गर्रा में मनाया गया छत्तीसगढ़ गौरव दिवस


गर्रा आदर्श गौठान ग्राम – गर्रा में मनाया गया छत्तीसगढ़ गौरव दिवस
गंडई :- छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार राज्य के समस्त ग्रामआदर्श गौठान – गर्रा में गौरव दिवश मनाया गया जिसमें ग्राम गर्रा के समस्त ग्राम जनता एवं महिला समुह के सदस्य भी अपनी एक स्रोत की जानकारी दी और आगे भविष्य में योजनाओं का लाभ मिले इसके लिए तत्पर है इस गौरव दिवस के औसर में ग्राम गर्रा के मुखिया सरपंच श्रीमती सरस्वती देवलाल पुलत्स्य एवं समस्त ग्रामवाशी उपस्थित रहे जिसमे पाशुधन विभाग से गंडई पशुचिकित्सालय के प्रभारी डॉ संदीप इंदुरकर ने अपने विभाग की योजनाओं जानकारी दी जिसमें ग्रामवासियों द्वारा सहमति मिली