छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस ने शहर एवं ब्लाक अध्यक्ष की नियुक्ति की।

छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस ने शहर एवं ब्लाक अध्यक्ष की नियुक्ति की।

साल्हेवारा ब्लाक युवा कांग्रेस से रामेश्वर यदु को अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया।
साल्हेवारा/ छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस प्रभारी डॉ पलक वर्मा ने साल्हेवारा ब्लाक युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर रामेश्वर यदु को सौंपा गया है ।
रामेश्वर यदु अध्यक्ष बनने पर वनांचल साल्हेवारा क्षेत्र में युवाओं में नई क्रांति आयेगी। रामेश्वर यदु उर्जावान नेता के रुप में उभर रहे हैं । रामेश्वर यदु चन्द्रभूषण यदु विधायक प्रवक्ता के सुपुत्र हैं जिसका लाभ मिलता रहेगा। वनांचल क्षेत्र में जाना पहचाना नाम है कालेज के दिनों से ही राजनिति में यूवाओ के बीच अपनी पकड़ मजबूत बना लिया था । नव नियुक्त युवा ब्लाक अध्यक्ष रामेश्वर यदु की मेहनत युवाओं में नया जोश के साथ काम करेगा संगठन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में कामयाबी हासिल कर कांग्रेस पार्टी में परचम लहरायेगा। रामेश्वर यदु को वनांचल क्षेत्र के युवा सहित कांग्रेस के नेताओं ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये बधाई प्रेषित की है ।



